हेडफोन लगाकर गाना सुनना हर किसी को पसंद है। लोग यात्रा के दौरान, घर में काम करते वक्त या ऑफिस में काम करने के दौरान हेडफोन लगाकर गाना सुनना पसंद करते हैं। हर वक्त हेडफोन लगाकर गाना सुनना स्टाइल हो सकता है। लेकिन आपका ये स्टाइल आपको बीमार कर सकता है। ये एक चेतावनी है तो जब भी हेफोन लगाकर गाना सुनें उससे पहले ये जाने लें कि ऐसा करना गंभीर रोगों को बुलावा देना हो सकता है। आइए जानते हैं हेडफोन के ज्यादा इस्तेमाल करने से आप किस तरह की बीमारियों से घिर सकते हैं।
ईयरफोन का शौक दे सकता है कानों की गंभीर बीमारियां, कैंसर का भी है खतरा