दुकान में घुसकर बुजुर्ग से मारपीट

दयानंद कॉलोनी में दुकान पर बैठे बुजुर्ग से मारपीट करने का मामला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने दर्ज किया है। घटना में घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके बारे में पहले भी पुलिस को शिकायत दी जा चुकी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


पुलिस को दी शिकायत में दयानंद कॉलोनी निवासी हरीश ने बताया कि 22 जनवरी की रात को उनके पड़ोस में रहने वाले राकेश जून उर्फ काले, अजय जून व राकेश बजाज समेत करीब 10 लोग उनकी दुकान में प्रवेश कर गए। आरोपियों ने उनके पिता धर्मवीर के साथ मारपीट कर रॉड व डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब वह दुकान पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके बारे में पहले भी पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है। पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उन्हें शह देना शुरू कर दिया था, जिसके कारण यह वारदात हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।