गांव जफराबाद में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एक महीने बाद 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। तैय्यब निवासी गांव जफराबाद ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने 1 जनवरी को उनकी पुत्री को अपशब्द कहकर अपमानित किया था, जिसको लेकर उसकी पत्नी और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई थी। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। लेकिन उसी दिन शाम करीब तीन बजे आरोपी जुहरदीन, अनीस, फरमीना, सलातून, इसे खान, अनीसा सकुनत, आरिफा व आरिफ ने उनके ऊपर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था। इसमें पीड़ित की पत्नी, बेटी व पुत्रवधू घायल हो गई थी, जिन्हें उपचार के लिए नूंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि शिकायत उसी दौरान दी गई थी। लेकिन मामला दर्ज नहीं हो पाया था। जांच अधिकारी एएसआई हंसराज ने बताया कि दूसरे पक्ष का मुकदमा पहले दर्ज किया जा चुका है। जांच करने पर अब तैय्यब की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दो पक्षों में झगड़ा, 9 पर केस