गाजियाबाद शहर के प्रदूषण स्तर में कमी नहीं आ रही है। शहर का एक्यूआई एक बार फिर 398 तक जा पहुंचा, जो कि मानकों से साढ़े तीन गुना अधिक है। गाजियाबाद देश के प्रदूषित शहरों में नंबर एक पर रहा।
गाजियाबाद शहर के एक्यूआई में तेजी से उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। सोमवार को गाजियाबाद शहर का एक्यूआई 313 था। यह मंगलवार को बढ़कर 398 तक जा पहुंचा, जोकि मानकों के अनुसार साढ़े तीन गुना अधिक है। यहीं नहीं गाजियाबाद शहर देश का सबसे प्रदूषित शहर भी रहा। दूसरे नंबर पर दिल्ली रहा। यहां पर एक्यूआई 364 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक शहर में पीएम दस का स्तर मानकों से तीन गुना अधिक और पीएम 2.5 का स्तर मानकों से साढ़े छह गुना अधिक है। वहीं गाजियाबाद में वसुंधरा इलाके में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया, जो कि मानकों से चार गुना अधिक है। वहीं पीएम दस भी 342 तक जा पहुंचा जो सोमवार तक 200 से नीचे था। पीएम 2.5 का स्तर 206 दर्ज किया गया। वहीं संजय नगर का एक्यूआई 393 दर्ज किया गया। वहीं पीएम दस का स्तर 292 दर्ज हुआ। वहीं पीएम 2.5 का स्तर 393 रहा। इंदिरापुरम का एक्यूआई 390 तक पहुंच गया है। यहां पर पीएम दस 318 और पीएम 2.5 का स्तर 390 रहा, जो कि मानकों से तीन और साढ़े छह गुना अधिक है।
देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद