देश बालवीर हकीकत राय से प्रेरणा लें-स्वामी चक्रपाणि

दिल्ली अखिल भारत हिन्दू महासभा भवन  स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के नेतृत्व में बालबीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया गया,वीर हकीकत राय के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन  अर्पित करते हुए  स्वामी जी ने कहा की बालबीर हकीकत राय ने धर्म के लिए अपनी जान दे दिया लेकिन मुगलो के सामने धर्म नही बदला, देश को प्रेरणा लेने चाहिए अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि आज हम जो सुरक्षित हैं ऐसे ही वीर हकीकत राय जी के विचारों को जिंदा रखने के लिए इंसान को देश के प्रति समर्पित होना चाहिए वीर हकीकत राय ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना धर्म नहीं बदला अपने विचार नहीं बदले अपनी संस्कृति नहीं बदली वीर हकीकत राय से समाज को नहीं पूरे देश को गर्व होना चाहिए कि देश पर मर मिटने वाले अपने धर्म पर मर मिटने वाले ऐसे योद्धाओं को धरती मां ने जन्म दिया अखिल भारत हिंदू महासभा  ऐसे योद्धाओं को नमन करती हैं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भण्डारा हुआ तथा बालवीर हकीकत राय के प्रतिमा को  सजाया गया में राष्ट्रीय महामंत्री डां इन्दिरा तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश रैना आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया