दरोगा पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में रहने वाले एक युवक की पत्नी और चार माह का बेटा संदिग्ध हालात में लापता हो गए। आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह वह कनावनी पुलिस चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा तो चौकी पर खुद को दरोगा बताने वाले एक युवक ने चौकी इंचार्ज के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत मांगी। पीड़ित का आरोप है कि 12 सौ रुपये देने के बाद भी उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई। एसएसपी तक मामला पहुंचने पर उन्होंने मामले की जांच एएसपी इंदिरापुरम को सौंपी है। वहीं, चौकी इंचार्ज ने आरोप को निराधार बताया है।
मूलरूप से जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले रघुवीर प्रसाद कनावनी में किराए पर रहते हैं। वह राजमिस्त्री का काम करते हैं। उन्होंने बताया है कि बुधवार दोपहर को उनकी पत्नी पुष्पा चार माह के बेटे के साथ संदिग्ध हालात में लापता हो गई। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाने पहुंचकर शिकायत देने की बात कही। आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह वह कनावनी पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां एक एक युवक ने खुद को दरोगा आशीष चौधरी बताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे। आरोप है कि कथित दरोगा का कहना था कि यह रुपये चौकी इंचार्ज रविता चौधरी समेत सर्विलांस आदि का खर्च है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने 12 सौ रुपये दे दिए। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। आरोप है कि जब वह चौकी इंचार्ज रविता चौधरी से मिले तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कहकर भगा दिया। इसके बाद शाम को मिलने का समय दिया। शाम को रविता चौधरी को तहरीर दी। आरोप है कि रिश्वत न देने पर उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज गई। शुक्रवार को मामला एसएसपी कलानिधि नैथानी तक पहुंचा तो उन्होंने पूरे मामले की जांच एएसपी इंदिरापुरम केशव कुमार को सौंप दी। साथ ही दो दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है।