सीएए और वीसी व रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलित छात्राएं बृहस्पतिवार को वीमेंस कॉलेज में एक छात्रा को थप्पड़ मारने की बात पर और भड़क गईं। वीमेंस कालेज परिसर में रहने वाली छात्राओं ने कालेज के गेट अंदर से बंद कर दिए। जमकर हंगामा, नारेबाजी और प्रदर्शन किया। स्थानीय छात्राएं, शिक्षकाएं, स्टाफ को भी अंदर नहीं आने दिया। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया। दोपहर बाद जब छात्राओं को इंजीनियरिंग कॉलेज में कक्षाओं के चलने की जानकारी मिली, उसके बाद ही स्थिति सामान्य हुई।
सीएए और वीसी व रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की आंच वीमेंस कालेज तक पहुंच गई है। बुधवार को यहां अंदर से गेट बंद कर प्रदर्शन किया गया था। बृहस्पतिवार को जब छात्राओं का स्कूलों में आना शुरू हुआ तो बात उठी कि स्टाफ या किसी गैर शिक्षक महिला कर्मचारी ने विरोध प्रदर्शन से आजिज आकर एक छात्रा को थप्पड़ मार दिया है। इससे छात्राएं और भड़क गईं। कुछ ही देर में छात्राओं ने मैरिस रोड की ओर वीमेंस कालेज का मेन गेट और डिग्गी रोड की ओर वाला गेट बंद कर दिया। दोनों गेटों पर छात्राएं बैनर, पोस्टर लेकर पहुंच गईं और नारेबाजी करने लगीं।
सूचना पर सीओ अनिल समानिया सहित महिला थाना व कई थानों का फोर्स वीमेंस कालेज के गेटों पर पहुंच गया। यहां गेटों पर सैकड़ों स्थानीय छात्राएं, शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद था। किसी के लिए भी गेट नहीं खोला गया। गेटों के बाहर भीड़ के चलते रास्तों पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने सुचारु कराया। वीमेंस कालेज के अंदर ही केनरा बैंक की शाखा है, जिसमें छात्राएं और अभिभावक अपनी फीस आदि जमा करते हैं। गेट बंद होने के चलते यह काम भी ठप ही रहा। दोपहर बाद छात्राओं को जब जानकारी हुई कि इंजीनियरिंग कालेज में कक्षाएं शुरू हो गई हैं, इसके बाद ही उनका धरना प्रदर्शन शांत हुआ।