इंदिरापुरम में सेंट टेरेसा स्कूल की शूटिंग रेंज के चार निशानेबाजों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर इंडियन टीम के ट्रायल में क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, आठ शूटर्स ने अगली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। प्रतियोगिता भोपाल में आठ दिसंबर से पांच जनवरी के बीच हुई थी। इसमें ऑल इंडिया के निशानेबाज शामिल हुए थे। इंडियन टीम का ट्रायल 28 जनवरी से केरल के त्रिवेंद्रम में शुरू होगा।
स्कूल के डायरेक्टर विजय गुलाठी और आरआर खन्ना व एकेडमिक डायरेक्टर रेनू श्रीवास्तव ने बधाई दी है। शूटिंग रेंज के चीफ ट्रेनर शुभम गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय निशानेबाजी में सिद्धार्थ कसाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में 553 स्कोर, शुभम डबास ने 550 अंक, रामबाबू ने निशानेबाजी की प्रतिभा से 544 अंक प्राप्त किए। वहीं, आकाश शर्मा को सर्वाधिक 559 का स्कोर और तुषांत ने 549 अंक पर निशाना लगाया। इसी तरह अभय तोमर को 528 अंक, रितु कुमारी ने 526 अंक और मुस्कान गर्ग को 510 प्राप्त हुआ। इन सभी को अगली राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करने में सफलता मिली है।
वहीं विभिन्न कैटेगरी में यश शर्मा, सौम्या ध्यानी, तुषांत कुमार और रितु कुमारी ने निशाना लगाकर इंडियन टीम के ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जो केरल के त्रिवेंद्रम में 28 जनवरी से आठ फरवरी के बीच होगी। चीफ ट्रेनर का दावा है कि इस परिणाम के आधार पर रेंज के शूटर्स ने शत-प्रतिशत प्रदर्शन दिया है। बृहस्पतिवार को स्कूल के डायरेक्टर आरआर खन्ना, विजय गुलाठी और एकेडमिक डायरेक्टर रेनू श्रीवास्तव ने निशानेबाजों को बधाई देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान कर्मवीर सिंह, प्रदीप शर्मा और राकेश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
चार निशानेबाज इंडियन टीम के ट्रायल को क्वॉलिफाई