चाचा की धमकी से त्रस्त भतीजी ने की आत्महत्या की कोशिश

चाचा के धमकाने से नाराज युवती ने आत्मदाह करने की कोशिश की। गनीमत रही कि परिजनों ने सूट में आग लगते ही उसे बुझा दिया। सूचना पर विजयनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवती पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विजयनगर की गोशाला चौकी क्षेत्र के कैलाशनगर की शिव मंदिर वाली गली में नीरू छाबड़ा परिवार के साथ रहती हैं। उनके चाचा नोएडा में रहते हैं और वहीं पर मोबाइल की दुकान करते हैं। नीरू के भाई गुलशन ने बताया कि बहन नीरू के बेटे हर्ष छाबड़ा को चाचा की दुकान पर काम पर लगाया था। दुकान पर चचेरा भाई भोला भी बैठता था। कई बार गल्ले से पैसे गायब होने पर चाचा ने भोला का दुकान पर बैठना बंद कर दिया। इसके बाद हर्ष दुकान संभालने लगा था। तीन माह तक वेतन न देने पर हर्ष ने दुकान पर जाना बंद कर दिया। चाचा के कहने पर भी उन्होंने हर्ष को नहीं भेजा तो चाचा ने पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। इस संबंध में गत 16 जनवरी थाने में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। लगातार धमकी मिलने के कारण नीरू ने बृहस्पतिवार को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। नीरू के भाई का कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई कर देती तो नीरू को यह कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।