बेकाबू गाज़ियाबाद नगर निगम के वाहन से टकराकर युवक की मौत

गाजियाबाद नगर निगम के वाहन की चपेट में आने से मेरठ हाइवे स्थित दुहाई गांव के पास एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसा सोमवार को हुआ। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कुशाली गांव निवासी अंकुश रविवार शाम गाजियाबाद से मेरठ जा रहे थे। एचआरआईटी कॉलेज के पास नगर निगम के वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।