आम आदमी सड़क के साथ-साथ अब शौचालय में भी सुरक्षित नहीं है। बुधवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने शौचालय में टॉयलेट करने गए बीमा एजेंट से दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। गनप्वाइंट पर सोने की तीन अंगूठियां लूटकर बदमाश फरार हो गए। घटना अतिव्यस्त आरडीसी में सिटरस होटल केसामने स्थित नगर निगम के शौचालय में हुई। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कविनगर थानाक्षेत्र के राधाकुंज कॉलोनी निवासी कुलदीप जैन पेशे से बीमा एजेंट हैं। उनका कहना है कि बुधवार दोपहर करीब सवा दो बजे वह अपनी वैगनआर कार से आरडीसी में आए थे। टॉयलेट करने के लिए वह सिटरस होटल के सामने स्थित नगर निगम के शौचालय पर रूके। कुलदीप जैन का कहना है कि टॉयलेट करके जैसे ही वह वापस मुड़े तो हेलमेट पहनकर आए एक बदमाश ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया और टॉयलेट की दीवार की आड़ में ले गया। बदमाश ने उनसे अंगूठी उतारने को कहा तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी, जिससे वह सहम गए।
भागने की कोशिश की तो दूसरे बदमाश ने घेर लिया
कुलदीप जैन का कहना है कि उन्होंने बदमाश को धक्का देकर भागने की कोशिश की तो दूसरी तरफ से आए दूसरे बदमाश ने उन्हें घेर लिया। गोली मारने की धमकी देने पर उन्होंने अपनी दो अंगूठी उतारकर बदमाशों को दे दीं और तीसरी अंगूठी बदमाशों ने खुद उतार ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
बाइक का नंबर नोटकर पुलिस को दिया
पीड़ित एजेंट का कहना है कि दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था। दोनों नशे में प्रतीत हो रहे थे। बदमाशों के भागते वक्त उन्होंने उनकी बाइक का नंबर नोट कर लिया था। पीड़ित का कहना है कि कई बार प्रयास करने के बाद भी कंट्रोल रूम का नंबर नहीं लगा, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी ऑफिस आकर मदद मांगी। सूचना पर कविनगर एसएचओ मौके पर पहुंचे। एसएचओ मोहम्मद असलम का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बाइक का नंबर भी ट्रेस किया जा रहा है।
बीमा एजेंट से दिनदहाड़े लूट