बम्हेटा से पार्षद के गनर को लगी गोली

बम्हेटा से नगर निगम पार्षद वेदपाल के निजी गनर को देर रात को गोली लगने का मामला सामने आया है। गोली लगने के बाद आनन-फानन में पार्षद और उसके परिजनों ने स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पेट में गोली लगे होने के कारण स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते स्थानीय हॉस्पिटल की तरफ से फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि गोली निजी गनर घनशु को लगी है जो पार्षद आवास पर ही बने कमरे में सो रहा था। जबकि बराबर के ही कमरे में सरकार की तरफ से मुहैया कराया गया दूसरा गनर सो रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि गोली किसी व्यक्ति की तरफ से चलाई गई या फिर गनर के द्वारा स्वयं चलाई गई। पार्षद एक मर्डर केस में वादी है जिसके चलते उसे सुरक्षा के तौर पर सरकारी गनर मुहैया कराया गया है लेकिन पार्षद ने अपनी सुरक्षा के लिए निजी गनर भी अपने पास रखा है। गनरों के ठहरने के लिए पार्षद ने अपने ही आवास पर दो कमरे बनाए हुए थे जिनमें से एक में पुलिस द्वारा मुहैया कराया गया गनर सोता है जबकि दूसरे में निजी गनर।