बाजार के महंगे प्रोडक्ट छोड़िए घर पर इमली के फेसवॉश से चमकाएं चेहरा

चेहरे को साफ़ करने के लिए हम रोजाना फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए महिलाएं दुकानों में जाकर अलग अलग प्रोडक्ट्स को भी खरीद लेती हैं। लेकिन क्या आप ये बात जानती हैं कि इनमें से कई प्रोडक्ट्स में ऐसे केमिकल मिले होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इसलिए हर बार ऐसी चीजों की खरीदारी करने के लिए बाजार जाने के बजाय आप खुद घर पर भी रसोई में मौजूद चीजों की मदद से ही चेहरे को साफ कर सकती हैं। 


जब प्राकृतिक चीज़ों की बात की जा रही है तो क्या आपने कभी इमली का इस्तेमाल अपने चेहरे के लिए किया है? आप ये जानकर हैरान होंगी कि इमली के साथ कई सारे फायदे जुड़े हुए हैं और ये आपकी त्वचा को बहुत अच्छे से एक्सफोलिएट कर सकता है। आप इमली और घर में आसानी से मिल जाने वाली कुछ सामग्री के साथ फेसवॉश तैयार कर सकती हैं