भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में Electric Scooter (इलेक्ट्रिक स्कूटर) के बढ़ते बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है। बंगलूरू की बड़ी Electrical Vehicle (इलेक्ट्रिक वाहन) निर्माता कंपनी Ather Energy ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X लॉन्च किया है, जो मौजूदा मॉडल Ather 450 को रिप्लेस करेगा। Electric Scooter Ather 450X दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा - 450X Plus और 450X Pro. कंपनी Ather 450X की डिलीवरी जुलाई 2020 से शुरू करेगी। नया अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर कई नए फीचर्स और टेकनॉल्जी के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस, रेंज और एक्सीलरेशन देता है। इस आकर्षक और शानदार मोटर वाले स्कूटर की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, भारत) 99,000 रुपये तय की गई है। जबकि दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये है। इसे मासिक किस्त या अपफ्रंट कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Ather 450X Electric Scooter हुई लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 85 KM, जानें कीमत और खासियत