वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर आज से बैंक दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। 31 जनवरी और एक फरवरी को हड़ताल के बाद दो फरवरी को रविवार होने के चलते तीन दिन बैंकों में लेन-देन नहीं हो सकेगा। लगातार बैंक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा की है। यूनियन के जिला संयोजक सुनील गोयल ने बताया कि कई बार की वार्ता के बाद भी बैंककर्मियों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। पांच दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्तों का विलय, नई पेंशन योजना समाप्त करना, पारिवारिक पेंशन में सुधार, सहित 12 मांगें केंद्र सरकार के सामने रखी गई हैं। आज से दो दिनी हड़ताल पर सभी बैंक रहेंगे। इसके अलावा मार्च में भी तीन दिनी हड़ताल की घोषणा की है लेकिन होली और शनिवार, रविवार की छुट्टियां मिलाकर लगातार छह दिन बैंक मार्च में बंद रहेंगे। मार्च में दस मार्च को होली की छुट्टी के ठीक बाद 11, 12 और 13 मार्च को बैंकों में हड़ताल रहेगी। 14 मार्च का महीने का दूसरा शनिवार और 15 मार्च को रविवार के बाद सातवें दिन ही बैंक खुलेंगे। त्योहार पर छह दिन लगातार बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की दिक्कत होना निश्चित है। आज से शुरू होने वाली हड़ताल से लोगों को इंटरनेट बैंकिंग से ही कार्य करने होंगे, जबकि नकद निकासी के लिए एटीएम ही विकल्प होगा। इन तीन दिन में एटीएम कैश लैस होने की संभावना है। बैंक कर्मचारी संगठन आरडीसी में एकत्रित होकर प्रदर्शन भी करेंगे।
आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक