फ्फरनगर। 28.01.2020 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 शातिर हत्यारे अभियुक्त को चैकिंग के दौरान माल रोड से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 22.01.2020 को उपेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी रामपुरम थाना को0नगर मु0नगर की हत्या हुई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 04 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। 02 नामजद अभियुक्तों की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है। मृतक तथा अभियुक्तगण दोस्त थे तथा आपसी झगडे के कारण विशू गोलियान द्वारा उपेन्द्र उपरोक्त की गोली मारकर हत्या की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विशू गोलियान पुत्र बिजेन्द्र निवासी धनसैनी थाना तितावी जनपद मु0नगर है।