पांच लोगों की मौत मामले में सबसे अधिक चर्चा संजना पर छिड़ी हुई है। दूसरे समुदाय की संजना गुलशन वासुदेवा परिवार के साथ जान देने को कैसे तैयार हो गई, इस पर चर्चाओं में सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना के दूसरे दिन भी यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि संजना के साथ गुलशन के रिश्ते का नाम क्या था।
वह गुलशन परिवार में मित्र, मैनेजर, पत्नी या किस हैसियत से रह रही थी। एसएसपी का कहना है कि इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि संजना ने गुलशन से शादी की थी। वहीं, संजना की मां नूरजहां का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि संजना का गुलशन से क्या संबंध था जबकि भाई फिरोज का कहना है कि डेढ़ साल पहले संजना यह कहकर घर से निकली थी कि वह गुलशन से शादी करने जा रही है।
गुलशन के परिवार वालों के अनुसार, करीब सात वर्षों से संजना गुलशन के साथ थी। शुरुआत में तो वह फैक्ट्री में काम देखती थी लेकिन धीरे-धीरे उसका घर में आना जाना शुरू हो गया। डेढ़ महीने पहले गुलशन परिवार के साथ एटीएस सोसायटी से कृष्णा अपरा सफायर सोसायटी में शिफ्ट हुए। तब से संजना उनके साथ ही रह रही थी। लेकिन संजना का गुलशन से क्या रिश्ता था यह किसी को नहीं पता।