मेरठ के लिसाड़ीगेट में चार साल के मासूम अब्दुल्ला की निर्मम हत्या कर दी गई। मामले में जहां पुलिस की नाकामी सामने आई वहीं इस पूरे प्रकरण का चंद ही घंटों में राज फाश हो गया। पुलिस ने मामले में बच्चे के फुफेरे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
चार साल के मासूम अब्दुल्ला की हत्या रिश्तेदारों ने रंजिश में गला घोटकर की थी। आरोपी ने कबूल किया है कि वह अब्दुल्ला को अगवा कर खंडहर में लेकर गया था। जहां उसे गला घोटकर मार डाला था।
बताया कि इस घिनौने कृत्य में बच्चे की बुआ यानी आरोपी की मां भी साथ थी। जबकि जीनत ने धार्मिक पुस्तक की कसम खाकर कहा कि वह इस वारदात में शामिल नहीं थी। वह मासूम को परचून की दुकान ले गया। जहां खाने का सामान दिलाने के बाद खंडहर मकान में ले गया था।
बताया कि इस घिनौने कृत्य में बच्चे की बुआ यानी आरोपी की मां भी साथ थी। जबकि जीनत ने धार्मिक पुस्तक की कसम खाकर कहा कि वह इस वारदात में शामिल नहीं थी। वह मासूम को परचून की दुकान ले गया। जहां खाने का सामान दिलाने के बाद खंडहर मकान में ले गया था।