गाजियाबाद से सटे मोदीनगर स्थित सिगरी पेट्रोल पंप के पास राजेश पायलट की प्रतिमा से एक बेकाबू ट्रक टकरा गया।
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने मिलते ही गुर्जर समाज के लोग रोष में आ गए हैं। अब तक मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो चुकी है जो हंगामा कर रही है।
आक्रोषित लोगों का कहना है कि जब मूर्ति का निर्माण होगा तभी ट्रक हटाया जाएगा।