मांसाहार से परहेज कर इस पहलवान ने गाड़े झंडे, अब दिखेंगे फिल्म मरजावां में

पांच साल पहले फिल्म 'रोर - द टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले मशहूर पहलवान वरिंदर सिंह घुमान इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म मरजावां में भी दर्शकों को चौंकाने वाले हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख व तारा सुतारिया स्टारर 'मरजावां' में अपने किरदार को लेकर वरिंदार खासे उत्साहित हैं।