भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी गाजियाबाद पुलिस पर अब लगा मुफ्तखोरी का धब्बा

बीते कुछ दिनों से भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी गाजियाबाद पुलिस पर अब मुफ्तखोरी का धब्बा लगा है। इस बार गाजियाबाद पुलिस पर मुफ्त में खाना मंगाने का आरोप लगा है जिसकी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


 

गौरतलब है कि एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर के अध्यक्ष का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि, थाने व चौकियों से मुफ्त में खाना मंगाया जाता है।

इस पत्र में पुलिसवालों पर आरोप लगाया गया है कि दीपावली पर खरीदे गए कई सौ डिब्बे मिठाई का भुगतान नहीं किया गया। एसोसिएशन ऑफ फूड ऑपरेटर के अध्यक्ष ने अपने पत्र में हर चौकी व थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका आरोप है कि पैसे मांगने पर दुकानदारों व व्यापारियों को फर्जी