दिल्ली-एनसीआर लगातार चौथे दिन भी गैस चैंबर बना हुआ है। शहर में लगे प्रदूषण मॉनिटरिंग उपकरणों से शुक्रवार सुबह जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं उसमें दिल्ली की समग्र(ओवरऑल) वायु गुणवत्ता 729 दर्ज की गई है।
यह स्थिति आपातकालीन स्थिति है जो आम लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाकों में भी स्थिति गंभीर(सीवियर) दर्ज की गई है। आज सुबह भी दिल्ली-एनसीआर की सुबह धुंध के साथ हुई।
वहीं दिल्ली में सम-विषम योजना का आज अंतिम दिन है। हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इस योजना में विस्तार की बात कही गई थी लेकिन अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आज इस पर फैसला आने की संभावना है।
यह स्थिति आपातकालीन स्थिति है जो आम लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाकों में भी स्थिति गंभीर(सीवियर) दर्ज की गई है। आज सुबह भी दिल्ली-एनसीआर की सुबह धुंध के साथ हुई।
वहीं दिल्ली में सम-विषम योजना का आज अंतिम दिन है। हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इस योजना में विस्तार की बात कही गई थी लेकिन अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आज इस पर फैसला आने की संभावना है।
रविवार को सांस लेने लायक हो सकती है हवा
मौसमी दशाओं में फेरबदल से दिल्ली-एनसीआर की हवा रविवार को बेहतर हो सकती है। इससे पहले इसकी गुणवत्ता में बड़े पैमाने पर बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग को पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी हवा की चाल कमोवेश स्थिर रहेगी। इसके आठ किमी प्रति घंटे की चाल से चलने का अनुमान है।
वहीं, आसमान में बादल छाए रहने से मिक्सिंग हाइट भी ऊपर नहीं जाएगी। शनिवार को हवा की चाल 20 किमी प्रति घंटा होने से प्रदूषण छंटने की उम्मीद है। इसके बावजूद प्रदूषण स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा।
वहीं, आसमान में बादल छाए रहने से मिक्सिंग हाइट भी ऊपर नहीं जाएगी। शनिवार को हवा की चाल 20 किमी प्रति घंटा होने से प्रदूषण छंटने की उम्मीद है। इसके बावजूद प्रदूषण स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा।
वायु गुणवत्ता को खराब करने वाले कारक
. सतह पर चलने वाली हवाओं की चाल का 10 किमी प्रति घंटे से नीचे होना।
. हवा की दिशा का उत्तर पश्चिमी होना।
. हवा में नमी 91 फीसदी तक।
. मिक्सिंग हाइट (वह ऊंचाई, जहां तक धरती से उठने वाली हवाएं फैलती हैं)
. बारिश का न होना।
. हवा की दिशा का उत्तर पश्चिमी होना।
. हवा में नमी 91 फीसदी तक।
. मिक्सिंग हाइट (वह ऊंचाई, जहां तक धरती से उठने वाली हवाएं फैलती हैं)
. बारिश का न होना।