बालाजी एंक्लेव की अवैध 10 दुकानें व तीन मंजिला भवन ध्वस्त

जीडीए के ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान से हड़कंप मचा हुआ है। जीडीए प्रवर्तन जोन-तीन से बालाजी एंक्लेव और राधा गार्डन में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी 10 दुकानों और तीन मंजिला मकानों को तोड़ दिया। बालाजी एंक्लेव में लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया। जीडीए प्रवर्तन जोन-तीन प्रभारी एके सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।
पहले प्रवर्तन-जोन तीन की टीम ने राधा गार्डन में ध्वस्तरीकरण अभियान शुरू किया। अवैध रूप से बन रहे तीन मंजिला भवन को जीडीए की टीम ने तोड़ दिया। विरोध करने पहुंचे बिल्डर व स्थानीय लोगों को पुलिस बल ने हटा दिया। इसके बाद अवैध रूप से बनी दुकानों को तोड़ा गया। जोन तीन प्रभारी एके सिंह ने बताया कि बालाजी एंक्लेव में हरेंद्र चौधरी और अनिल तोमर की ओर से तीन-तीन मंजिला बनाए गए, अवैध भवन को तोड़ा गया। फिर विनीत कुमार, सुमित कुमार, वीरेंद्र सिंह की ओर से बनाए जा रहे चार मंजिला मकान को ध्वस्त किया गया। फिर सदरपुर गांव की ओर जाने वाली मुख्य रोड पर निर्माणाधीन आठ दुकानों को ध्वस्त किया गया।
स्थानीय लोगों ने जीडीए की कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। फिर केबी-116 कर्पूरीपुरम के पास जीडीए के खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता मनोज सागर, अवर अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, सत्यवीर सिंह, यशोनंदन त्रिपाठी, राजीव खुराना आदि मौजूद रहे।