दशहरा से यूपी गेट से विजयनगर तक हाईवे के आठ लेन पर दौड़ेगा ट्रैफिक

 दशहरे में एनएच-9 पर यूपी गेट से विजयनगर तक आठ लेन पर ट्रैफिक चलने लगेगा। इस दूरी में खोड़ा के पास डेढ़ किमी में बिजली के खंभे-तार शिफ्टिंग का काम शेष रह गया है। उधर, सितंबर में विजय नगर में हिंडन नदी और अक्तूबर में हिंडन नहर पर पुल तैयार हो जाएगा। आठ लेन चालू होने के बाद टीएचए से दिल्ली जाना आसान हो जाएगा। यह भी खास बात होगी कि इस बार नवरात्र से शुरू हो रहे त्योहारों पर लोगों को हाइवे पर जाम नहीं मिलेगा।
एनएचएआई ने छह नवंबर 2017 को यूपी गेट से डासना के बीच करीब 20 किमी की दूरी में एनएच-9 को चार लेन से 14 लेन बनाने का काम शुरू किया था। इसकी डेडलाइन तीन मई 2020 है और अब तक काम 58 फीसदी पूरा हुआ है। इस बारे में एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि यूपी गेट से विजयनगर के बीच करीब 10 किमी की दूरी में सबसे अधिक जाम की समस्या है। इस समस्या को देखते हुए यूपी गेट से विजयनगर के बीच चौड़ीकरण को प्राथमिकता दी गई। बता दें कि 14 लेन में से छह लेन सिर्फ मेरठ जाने को होगी। इस 6 लेन के दोनों ओर चार-चार लेन आम सड़क होगी। विजयनगर तक कई हिस्सों में चार चार लेन की सड़क तैयार हो गई है। खोड़ा के पास डेढ़ किमी की दूरी में में बिजली शिफ्टिंग का काम शेष रह गया है। अधिकारियों का कहना है कि शिफ्टिंग के लिए नोएडा और गाजियाबाद के बिजली विभाग से शटडाउन लेेने की कई बार कोशिश की गई। विभाग से मामले में अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। शटडाउन मिलते ही सड़क तैयार कर दी जाएगी। इस दूरी में यूपी गेट और विजयनगर में पुल बनाने का काम तेजी से जारी है। यह सभी कार्य अक्तूबर में पूरे कर लिए जाएंगे। जिसके बाद आठ लेन पर ट्रैफिक 100 की स्पीड से सरपट दौड़ेगा।
सितंबर-अक्तूबर में तैयार होंगे दो पुल
एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि विजयनगर में हिंडन के ऊपर पुल पर स्लैब डाले जा रहे हैं। इसके बाद फिनिशिंग होगी। सितंबर में पुल तैयार हो जाएगा। उधर, यूपी गेट के पास हिंडन नहर के ऊपर पुल पर गार्डर रखने का काम जारी है। 40 गार्डर में से 20 रखे जा चुके हैं। गार्डर के बाद स्लैब डालने का काम होगा। अक्तूबर में यह पुल तैयार हो जाएगा। दोनों पुल पर फिलहाल चार-चार लेन से वाहन गुजरेंगे।
मेरठ की छह लेन का भी होगा इस्तेमाल
यूपी गेट से विजय नगर के बीच आठ अंडरपास बनाए गए हैं। अंडरपास के ऊपर सिर्फ मेरठ जाने वाली लेन चार लेन सतह से करीब सात फीट ऊंची है। इस लेन पर काम जारी है। अक्तूबर में यह लेन भी तैयार हो जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि मेरठ एक्सप्रेस-वे चालू होने के पहले इस लेन का उपयोग स्थानीय लोग करेंगे।
कोट
अक्तूबर में यूपी गेट से विजय नगर तक चार-चार लेन की सड़क तैयार हो जाएगी। दशहरा, दीवाली में एनएच-9 पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। चार-चार लेन तैयार हो जाने से त्योहारों पर लोगों को जाम से नहीं जूझना होगा। दिसंबर तक यूपी गेट से डासना तक कार्य पूरे कर लिए जाने की तैयारी चल रही है।
- आरपी सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई