बच्चा चोरी की अफवाहः ट्रेन से लेकर सड़क तक इन पांच घटनाओं में सामने आया भीड़ का क्रूर चेहरा

इन दिनों देश में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। इसकी वजह से कई लोग भीड़ के हाथों अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में ऐसी 5 बड़ी घटनाएं ट्रेन से लेकर सड़क तक से सामने आई हैं जिनमें लोगों ने छात्र से लेकर महिलाओं तक को बच्चा चोर समझ लिया। सिर्फ गुरुवार(29 अगस्त) को ही कई घटनाएं गाजियाबाद से लेकर बुलंदशहर तक में सामने आई हैं। इस स्टोरी में पढ़ें वो घटनाएं और लें उनसे सबक...



 

केरल के छात्र से ट्रेन में लूट, बच्चा चोर समझकर पीटा, पीड़ित की भाषा न समझ में आने से पब्लिक-पुलिस रही परेशान

गाजियाबाद से सटे मोदीनगर में ट्रेन में सफर कर रहे केरल निवासी एमएससी के छात्र से जहरखुरानी गिरोह ने लूटपाट की। लूट की शिकायत करने मोदीनगर स्टेशन पर उतरे पीड़ित को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़ित की भाषा नहीं समझ पा रही थी। बाद में उसे गंतव्य भेजने की व्यवस्था की गई।

केरल निवासी राहुल एमएससी का छात्र है। वह बृहस्पतिवार को दून एक्सप्रेस से देहरादून जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच उसे किसी ने कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया और पांच हजार रुपये व अन्य सामान लूट लिया। होश में आने पर राहुल मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर उतर गया। जैसे ही वह पटरी पर चला तो लोगों को लगा कि वह आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर जा रहा है। लोगों ने उसे पकड़ लिया लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आई।

इसी बीच बच्चा चोर की अफवाह पर लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ समझदार लोगों ने राहुल को पब्लिक से बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस भी राहुल की भाषा नहीं समझ पाई। बाद में किसी तरह राहुल ने अपनी व्यथा पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को गंतव्य भेजने की व्यवस्था की।

मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना था कि घटनाक्रम जीआरपी से जुड़ा है। जीआरपी चौकी प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।