ब्लैकमेलिंग से परेशान मुरादनगर के युवक ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र के होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने एक परिवार पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हुए थे।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवक व उसके माता-पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुरादनगर निवासी जावेद (23) प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। परिजनों के मुताबिक जावेद काफी समय से तनाव में चल रहा था, लेकिन परिवार में किसी को कुछ बताता नहीं था।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को वह गाजियाबाद आया था। रात करीब 8-9 बजे उसने परिजनों को फोन करके कहा कि वह थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगा। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन किया, लेकिन वह बंद हो चुका था।