गाजियाबाद। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसा क्रांतिकारी नारा देकर भारतीय अवाम को जगा देने वाले आजादी के महानायक एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ग्रेटर नोयडा के हबीबपुर स्थित यशदीप पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस अवसर पर महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में नेता जी का योगदान अतुलनीय है जिन्होने आजाद हिन्द फौज का गठन कर अंग्रेजी फौज से कड़ी टक्कर ली और लोगों को आजादी के लिये प्रेरित किया । उन्होने कहा कि बच्चों को नेता जी के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिये । इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट नीरज सिंह ने कहा कि एक तरफ़ जहां गांधी जी ने अहिंसात्मक रुख अख्तियार कर लोगों को एकजुट उनमे आजादी के लिये चेतना जगाई वही दूसरी तरफ़ नेता जी सुभाष ने आजाद हिंद फौज के सिपाहियों के साथ मिलकर अंग्रेजों को देश छोड़ने पर विवश कर दिया । नेता जी के जीवन को चरितार्थ करने के लिये बच्चों ने जहां नेता जी का रुप धारण कर उनके चरित्र को जीवंत किया वहीं अन्य बच्चो द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस अवसर पर प्रधानाचार्य फखरूद्दीन खान, ओमदत्त शर्मा , सुरेश चंदेल , शालिनी , सोनिया शर्मा, पिंकी विश्वास, सपना गौतम , जहीर सैफ़ी आदि लोगों ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
यशदीप पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित