250 बड़े पार्कों में खेल-कूद सकेंगे बच्चे

शहर के 250 बड़े पार्कों में बच्चे खेल-कूद सकेंगे। नगर निगम इन पार्कों में बच्चों के लिए झूलों के सेट और बेंच लगाएगा। इसके लिए उद्यान विभाग ने काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक वार्ड में झूले के दो सेट और 20-20 बेंच लगाई जाएंगी।
शहर में नगर निगम के करीब 1250 पार्क हैं। इनमें से 700 से ज्यादा पार्क विकसित हैं। इनमें पूर्व में लगाए गए झूले टूट-गल चुके हैं। ऐसे में बच्चों के खेलने-कूदने के लिए संसाधन बहुत कम पार्कों में बचे हैं। नगर निगम पार्षदों ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर पार्कों में झूले और बेंच लगाने का निर्णय लिया था। इस पर अब उद्यान विभाग ने काम शुरू कर दिया है। नगर निगम के उद्यान प्रभारी व अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर के कम से कम 20 फीसदी पार्कों में बच्चों के लिए झूलों के सेट और बड़े लोगों के लिए बेंच लगाई जाएंगी। प्रत्येक सेट में पांच झूले होंगे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा शहर के बड़े पार्कों में दी जाएगी। इसके लिए ऐसी प्लानिंग की गई है कि प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो पार्कों में यह सुविधा दी जा सके। अगले चरण में अन्य पार्कों में झूलों के सेट लगाए जाएंगे।